Eduaction: अगर आप बैंक एग्जाम के लिए तैयारी कर रहें हैं, और इसमें जॉब करना चाहते है। तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India Recruitment 2023) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के पदों पर भर्ती निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 42 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे Union Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट http://www.unionbankofindia.com.in/पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।
12 फरवरी है लास्ट डेट
इन पदों (Union Bank of India Recruitment 2023) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी, 2023 से चल रही है और आज,12 फरवरी को आखिरी तारीख है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी सूचना के अनुसार, चीफ मैनेजर (चार्टर्ड एकाउंटेंट) 3 पद, सीनियर मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर) 34 पद और मैनेजर (क्रेडिट ऑफिसर) 5 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ऑफिशियल नोटिस को अच्छे से पढ़ ले
वहीं इन पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर इसकी जांच करने के बाद आवेदन करें। एप्लीकेशन फॉर्म में जरा सी गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
स्पेशलिट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये है और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये हैं। वहीं, इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।