


अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष ने अब खेल जगत को भी हिला दिया है। इस संघर्ष में अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों की मौत होगई। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना की एयरस्ट्राइक में ये तीनों खिलाड़ी मारे गए, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।
इस दर्दनाक घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में खेलने से इनकार कर दिया है। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी अफगान खिलाड़ियों के समर्थन में सामने आया है और पाकिस्तान की इस हरकत को “कायराना हमला” बताया है।
BCCI ने जताया गहरा दुख
इस घटना पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा ,“BCCI पक्तिका प्रांत में हुई कायराना एयर स्ट्राइक में तीन युवा अफगान क्रिकेटर्स, कबीर आगा, सिब्गतुल्लाह और हारून की मौत पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करती है।” BCCI ने अपने बयान में आगे कहा कि ,“BCCI इस कठिन समय में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट जगत और मृतक खिलाड़ियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है। यह हमला निंदनीय है। बेगुनाहों, खासकर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मौत बेहद दुखद और चिंताजनक है।”
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से किया किनारा
अफगानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक टी20 ट्राई-सीरीज होनी थी, जिसका आयोजन पाकिस्तान में तय था। लेकिन अब अफगानिस्तान ने साफ कह दिया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा।