सर्दियों का मौसम आते ही एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बंद हो जाता है। लेकिन अगर इसे ठीक से कवर न किया जाए, तो 6 महीने बाद गर्मी में यह खराब हो सकता है। धूल, नमी और बारिश से AC के पार्ट्स खराब हो जाते हैं। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान टिप्स फॉलो करके आप इसे लंबे समय तक AC को टनाटन चला सकते हैं। इन स्टेप्स से न सिर्फ AC की उम्र बढ़ेगी, बल्कि अगले सीजन में सर्विसिंग का खर्च भी कम होगा। आइए जानते हैं AC को कैसे कवर करना है और इसे कवर करते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पॉलिथिन से पैक नहीं करें
AC को जब भी पैक करना हो, तो इसे भूलकर भी पॉलिथिन या इससे बने हुए कवर से ना ढकें। यदि आपने ऐसा किया तो कंडेंसर यूनिट में फंगस, जंग या कीड़े लगने का खतरा हो सकता है। AC को ऐसे कवर से ढकना जरूरी है जिससे थोड़ी-बहुत हवा भी पास होती रहे।
बीच-बीच में सफाई भी जरूरी
यदि आप सर्दियों में AC को कवर कर रहे हैं, तो सीधे इसे 6 महीने बाद नहीं उतारें। बीच-बीच में इसकी सफाई करते रहें, ताकि धूल हट जाए और ज्यादा गंदगी ना जमा हो।
कवर UV रेजिस्टेंट होना चाहिए
यदि AC बाहर की धूप में है, तो कवर UV रेजिस्टेंट होना चाहिए। इससे AC का रंग धूप में उड़ेगा नहीं। जब आप इसे दोबारा खोलेंगे तो इसका कलर ठीक वैसा ही मिलेगा, जैसा आपने छोड़ा था।