


बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा शिल्पा शेट्टी को भला कौन नहीं जानता? लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब शिल्पा शेट्टी मलयालम फिल्मों में काम करने से कतराती थीं। जी हां, 90 के दशक में जब शिल्पा अपने करियर की शुरुआत में थीं, तो उन्हें साउथ फिल्मों के कई ऑफर मिले। खासकर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से। मगर शिल्पा ने कई बार विनम्रता से इन ऑफर्स को ठुकरा दिया। इसके पीछे वजह क्या थी, आइये जानते हैं।
दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने एक पुराने इंटरव्यू में खुद खुलासा किया था कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का ऑफर मिलने पर उन्हें डर लगता था। इसकी बड़ी वजह थी भाषा की मुश्किल। शिल्पा ने कहा था, "मैं मलयालम बिल्कुल नहीं समझती थी। उस समय मुझे डर लगता था कि मैं डायलॉग कैसे याद करूंगी, कैसे परफॉर्म करूंगी। वहां की भाषा बहुत कठिन लगी थी, इसलिए मैंने मना कर दिया।"
केवल भाषा ही नहीं, बल्कि शिल्पा के मुताबिक मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का वर्किंग पैटर्न भी उस दौर में थोड़ा अलग था। वहां का सिनेमा उस समय रियलिस्टिक और परफॉर्मेंस-बेस्ड ज्यादा होता था, जबकि शिल्पा खुद को उस दौर में ग्लैमरस और कमर्शियल फिल्मों में ही सहज पाती थीं। उन्होंने माना कि इतनी जिम्मेदारी उठाने का आत्मविश्वास उन्हें शुरूआती दिनों में नहीं था।
हांलाकि, बाद में शिल्पा ने तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया और वहां काफी सराही भी गईं। लेकिन मलयालम फिल्मों को लेकर उनका डर और झिझक लंबे समय तक बनी रही।
आज जब शिल्पा शेट्टी को ग्लोबल लेवल पर एक जाना-पहचाना चेहरा माना जाता है, तब उनके इस पुराने डर को याद करना वाकई दिलचस्प लगता है। यह भी दिखाता है कि बड़े सितारों की भी अपनी शुरुआती कमजोरियां और असुरक्षाएं होती हैं, जिन्हें वे समय के साथ पीछे छोड़ते हैं।