


कर्नाटक के बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाले एशिया के सबसे बड़े एयर इंडिया शो 2025 को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एयर इंडिया 2025 के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ से मुलाकात की. दोनों ने ही रक्षा सहयोग को और गहरा करने के विषय और साधनों पर चर्चा की. भारत-फिजी संयुक्त कार्यसमूह (जेडब्ल्यूजी) को संस्थागत तौर पर बनाने को लेकर आपसी सहमति भी जताई गई है.
यह बैठक सोमवार से शुरू हो रहे एयर इंडिया 2025 के दौरान बेंगलुरु में हुई. बेंगलुरु में एयर इंडिया 2025 के मौके पर हुई इस मुलाकात में, राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बेंगलुरु में फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ के साथ एक सराहनीय बैठक हुई. हमने रक्षा सहयोग कोलेकर कई विषयों पर चर्चा की. इस मुलाकात के दौरान, टिकोदुआदुआ ने भी कहा कि फिजी और भारत के बीच एक लंबे समय से सहयोग का इतिहास रहा है और हमें उम्मीद है कि हम अपने संबंधों को और मजबूत बना पाएंगे.
कब शुरू हो रहा एयर इंडिया शो?
लड़ाकू विमानों के रिहर्सल उड़ानों की तैयारी के साथ ही शहर में काफी उत्साह का माहौल है. बेंगलुरु बहुप्रतीक्षित एयर इंडिया शो 2025 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. ये 10 फरवरी से शुरू होकर येलहांका वायुसेना स्टेशन पर 14 फरवरी तक चलेगा. लड़ाकू विमानों के उड़ानों में दिलचस्पी रखने वाले लोग इस समय के इंतजार में हैं. इस एरियल डिस्प्ले एयर इंडिया 2025 में दर्शकों को शानदार हवाई प्रदर्शन देखने को मिलेंगे.