


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 125वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने इस अवसर पर प्राकृतिक आपदाओं, शिक्षा, खेल, इनोवेशन और वोकल फॉर लोकल जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने कहा कि इस मानसून सीजन में आई प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि हाल के हफ्तों में देश के कई हिस्सों में भीषण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिन्होंने अनेक परिवारों को गहरी पीड़ा दी है।हम उन सभी परिवारों के साथ खड़े हैं जिन्होंने इस संकट में अपने प्रियजनों को खोया है।उन्होंने राहत और बचाव कार्यों में जुटे NDRF, SDRF और अन्य सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा कि इन जवानों ने दिन-रात मेहनत कर लोगों की जान बचाई और जनजीवन सामान्य बनाने में अहम भूमिका निभाई।"
UPSC अभ्यर्थियों के लिए ‘प्रतिभा सेतु’ एप
प्रधानमंत्री ने UPSC परीक्षा में चयन से वंचित रह गए योग्य अभ्यर्थियों के लिए एक नई पहल 'प्रतिभा सेतु' की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इन अभ्यर्थियों की जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साझा की जा रही है।इस प्लेटफॉर्म की जानकारी देश की प्रमुख कंपनियों को दी जाएगी, जिससे ऐसे युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों के अवसर मिल सकें।