ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान को लेकर आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई थी. एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. रहमान डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में थे. मगर अब वो ठीक हैं और अस्पताल से घर लौट आए हैं.
एआर रहमान को क्या हुआ था?
पहले बताया गया था कि एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया.
एआर रहमान के मैनेजर ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है. पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि रहमान को सीने में दर्द हुआ था, लेकिन फिर मैनेजर ने बताया कि उन्हें गर्दन में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मैनेजर ने कहा- एआर रहमान को गर्दन में दर्द के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वही, ताजा जानकारी के मुताबिक, रहमान को अब अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वो घर लौट आए हैं. रहमान पूरी तरह से ठीक हैं.
रहमान को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स
म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए संगीतकार एआर रहमान को अब तक कई पुरस्कारों से साम्मानित किया जा चुका है. रहमान को ऑस्कर के अलावा, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, ग्रैमी अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समेत कई अन्य पुरस्कार मिल चुके हैं.