


शहडोल के बाणसागर क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात करीब 8 बजे एक हाथी अपने बच्चे के साथ शहडोल-रीवा मार्ग पर आ गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने तुरंत मार्ग को बंद करवा दिया। हाथियों की निगरानी के लिए वन विभाग की तीन टीमें तैनात की गईं, वहीं पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
ग्रामीणों और किसानों में गुस्सा
इससे पहले, दो दिन पहले देवलौंद बाणसागर के वार्ड नंबर सातमें दो जंगली हाथियों ने घरों में तोड़फोड़ की थी और खेतों को नुकसान पहुंचाया था। करीब तीन एकड़ से अधिक फसल हाथियों ने बर्बाद कर दी थी, जिससे ग्रामीणों और किसानों में गुस्सा है।
वाहनों की लंबी कतार लग गई
सोमवार रात जब हाथी अपने बच्चे के साथ सड़क पर आया तो वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथियों ने सड़क किनारे लगे बोर्ड को भी तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम समधिन नदी के पास पहुंची। हाथियों को देखकर मार्ग को बंद करवा दिया गया। जब हाथी जंगल की ओर लौट गए, तब यातायात शुरू कराया गया।
करीब दो दर्जन हाथियों का मूवमेंट
वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने बताया कि पिछले एक साल से शहरगढ़ क्षेत्र में करीब दो दर्जन हाथियों का मूवमेंट है। इन्हीं में से दो हाथी झुंड से अलग होकर बाणसागर क्षेत्र में पहुंच गए हैं। इन्होंने हाल ही में घरों और खेतों में नुकसान किया था। ये हाथी मुख्य मार्ग पर आ गए थे, जिन्हें सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ा गया है।