


छठ महापर्व को लेकर भोपाल रेल मंडल ने मेगा तैयारी की है। यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। इसे लेकर स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई हैं। साथ ही उन जगहों पर जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम पंकज त्यागी ने कहा कि भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
ये हैं इंतजाम
आरपीएफ रस्सियों और बैरिकेड्स का उपयोग करके प्रवेश के लिए आरक्षित और अनारक्षित दोनों यात्रियों के लिए लाइन का प्रबंध करेगी। होल्डिंग और सर्कुलेटिंग क्षेत्र में लाउड स्पीकर से लगातार घोषणा की जाएगी। इसके जरिए ट्रेनों की जानकारी दी जाएगी। प्लेटफॉर्म की क्षमता के अनुसार यात्रियों को लाइन से लाया जाएगा। इसे लेकर 14 अक्टूबर को भोपाल, बीना और इटारसी में मॉक ड्रिल किया गया था।
24 घंटे रखी जाएगी निगरानी
वहीं, भीड़ पर कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। एक वॉर रूम भी बनाया गया है। सीसीटीवी कैमरों से स्टेशन और प्लेटफॉर्मों की निगरानी लगातार की जाएगी। आरपीएफ और जीआरपी सम्नव्य के साथ काम करेगी।