


एक तरफ जहा प्रदेश के बड़े इलाके में ठंड का दौर शुरु हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिणी राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां बूंदाबांदी का दौर जारी है। आज भी कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 3 दिनों तक यानी 22, 23 और 24 अक्टूबर तक मौसम का ऐसा ही मिजाज रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी के दक्षिणी हिस्से में आंधी-बारिश और गरज-चमक का सिस्टम एक्टिव है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर में एक निम्न दवाब क्षेत्र बना है, जो आगामी 24 घंटे में अबदाब में बदलने लगेगा। वहीं, चक्रवात की एक्टिविटी भी है, जिसके चलते दक्षिणी हिस्सों में मौसम बदला है।
15 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को सूबे के इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, आलीराजपुर, देवास, धार, हरदा, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, बैतूल और बालाघाट में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, इन्हीं में से कुछ जिलों में गरज-चमक का अलर्ट भी है। फिलहाल, प्रदेश में अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है।