सीएम डॉ. मोहन यादव ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के स्व. सुशील नथानियल को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के स्व. सुशील नथानियल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एयरपोर्ट इंदौर में शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।


Richa Gupta
Created AT: 3 hours ago
52
0

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के स्व. सुशील नथानियल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एयरपोर्ट इंदौर में शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख और शोक की इस घड़ी में न केवल प्रदेश, बल्कि पूरा देश उनके साथ है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। उनके साथ खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। यह घटना वाकई दिल को झकझोर देने वाली है। आपकी इस पर क्या सोच है?
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम