


सीएम मोहन यादव रविवार को नीमच स्थित जावद विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने पहुंचे थे। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि सुखानंद तीर्थ स्थल को धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा। थड़ोद स्थित हाई को हायर सेकेंडरी स्कूल का उन्नयन किया जाएगा। सिंगोली स्थित स्वास्थ्य केंद्र का परीक्षण कर उन्नयन करेंगे। जावद में स्थित स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तरों का किया जाएगा। आगामी तीन सालों में किसानों को सोलर पंप देकर बिजली के बिलों से मुक्त करेंगे।
किसानों को बिजली बिल से मुक्ति, गांधी सागर से बढ़ेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 3 सालों में किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे। सोलर पंप देने से किसान बिजली के बिल से मुक्त हो जाएंगे। सरकार ने सभी को आगे बढ़ाने का काम किया है। आज विकास दर 12 प्रतिशत गति से बढ़ रही है। मंदसौर नीमच जिले में एक भी खेत सिंचाई से वंचित नहीं रहेगा। सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण से प्रत्येक खेत को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।