


आजकल हर दिन लाखों लोग जनरल टिकट लेकर ट्रेन से सफर करते हैं। लेकिन टिकट लेने की प्रक्रिया लोगों के लिए सर दर्द बनी हुई हैं। कभी वक्त की कमी हो तो टेंशन और बढ़ जाती है और अगर वक्त हो भी तो टिकट खिड़की पर लंबी लाइन में खड़ा होना, किसी झंझट से कम नहीं लगता है। दरअसल, अब रेलवे ने इस परेशानी का आसान हल निकाल लिया है। अब यात्रियों को टिकट लेने के लिए न स्टेशन भागने की जरूरत है, न लाइन में लगने की जरूरत पड़ेगी। रेलवे की तरफ से UTS ऐप बनाया गया है, जिससे यात्री अपने मोबाइल फोन से ही जनरल, प्लेटफॉर्म और सीजन टिकट बुक कर सकते हैं।
इस ऐप का इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है। बस स्मार्टफोन में UTS ऐप डाउनलोड कीजिए, कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कीजिए और चंद क्लिक में टिकट आपके फोन में हाजिर हो जाएगा। इस ऐप से टिकट कैसे बनता है, इसे कहां से और कैसे डाउनलोड करना है, इसका पूरा प्रोसेस हम आपको आगे विस्तार से बताएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें UTS ऐप
सबसे पहले Google Play Store (या iPhone यूजर के लिए App Store) में जाकर UTS ऐप सर्च करें।
ऐप इंस्टॉल करने के बाद साइन अप करें और अपनी डिटेल्स भरें।
इसके बाद ऐप में मौजूद R-Wallet को UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज करें।
खास बात ये है कि R-Wallet रिचार्ज करने पर आपको 3% बोनस भी मिलता है।
UTS से कैसे बनाएं टिकट?
APP ओपन करें और बुक टिकट ऑप्शन पर जाएं।
स्टेशन सिलेक्ट करें, ट्रेन का रूट डालें और टिकट की कैटेगरी चुनें (जनरल, प्लेटफॉर्म या सीजन)।
पेमेंट करें और टिकट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
ये टिकट SMS और QR कोड के फॉर्म में रहेगा, जिसे आप TTE को दिखा सकते हैं।
भोपाल मंडल ने की पहल
रेलवे के भोपाल मंडल ने इस ऐप को प्रमोट करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया था, जिसका अब असर साफ दिखाई दे रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने जानकारी देते हुए कहा कि मार्च 2025 में सिर्फ भोपाल मंडल में ही 40,033 टिकटों की बुकिंग इस ऐप के जरिए हुई, जिससे 2 लाख 6 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। इससे रेलवे को 46 लाख से ज्यादा का राजस्व भी मिला।