


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जिलो से विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्राओं के लिए नया कार्यक्रम घोषित किया गया है। ऐसे पात्र वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने पूर्व में इस योजना का लाभ नहीं लिया हैं, वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन अपने संबंधित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत या जनपद पंचायत कार्यालय में अंतिम तिथि तक जमा कर सकते हैं।
पूर्व में आवेदन करने वाले, किन्तु यात्रा पर न जा पाने वाले आवेदकों को भी मौका मिलेगा, बशर्ते वे सादे कागज पर सहमति पत्र संबंधित निकाय को प्रस्तुत करें।
यात्रा कार्यक्रम
वाराणसी एवं अयोध्या यात्रा: 13 अगस्त से 18 अगस्त, आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त, लॉटरी 10 अगस्त दोपहर 3 बजे।
तिरुपति यात्रा: 28 अगस्त से 2 सितंबर, आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त, लॉटरी 18 अगस्त दोपहर 3 बजे।
वैष्णोदेवी यात्रा: 6 सितंबर से 11 सितंबर, आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त, लॉटरी 27 अगस्त दोपहर 3 बजे।
कामाख्या देवी यात्रा: 15 सितंबर से 20 सितंबर, आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितंबर, लॉटरी 5 सितंबर
जानें किसे मिलेगा तीर्थ यात्रा पर जानें का मौका, क्या है पात्रता
- मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो।
- 60 साल से ज्यादा उम्र का हो।
- आयकरदाता न हो।
- इस योजना के तहत पूर्व में यात्रा का लाभ न लिया हो।
- यात्राके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी भी संक्रामक रोग, जैसे टी.बी., कांजेस्टिव कार्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, कॉरोनरी अपर्याप्तता, कॉरोनरी थ्रोम्बॉसिस, मानसिक व्याधी, संक्रामक कुष्ठ रोग आदि से ग्रसित न हो।