मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने खंडवा जिले के आइलैंड ईको पर्यटन जोन चारखेड़ा में निर्मित 5 टूरिज्म हट का गुरुवार को उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य के मुखिया यादव ने पक्षियों के लिए निर्मित सकोरों में जल भी भरा। इसके साथ उन्होंने कहा कि, चारखेड़ा में पर्यटन विस्तार के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
स्थानीय युवकों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने इस संबोधन में आगे कहा कि, आइलैंड ईको पर्यटन जोन के बनने से स्थानीय युवकों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। आपको बता दें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का चारखेड़ा पहुंचने पर पारंपरिक जनजातीय नृत्य से कलाकारों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।
468 करोड़ के सिचाई योजना का किया ऐलान
इस दौरान राज्य के मुखिया मोहन ने हरसूद क्षेत्र में 35 गांवों में सिंचाई के लिए 468 करोड़ की लिट एरिगेशन योजना की भी घोषणा की। इसके साथ ही खिरकिया-हरसूद मार्ग के मरमत के लिए घोषणा की। आपको बता दें कि, इस मौके पर आदिवासी कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह, विधायक नारायण पटेल, कंचन तनवे, छायामोरे और महापौर भी मंच पर मौजूद थे।