मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार 4 फरवरी को हरदा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम छिपानेर स्थित चिचोटकुटी में 316 करोड़ 20 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे। इनमें 130.32 करोड़ रूपये लागत 21 कार्यों का भूमि पूजन और 185.87 करोड़ रूपये लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्राम चिचोटकुटी में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नर्मदा नदी के तट पर 11.07 करोड़ रूपये लागत से बनवाये गये घाट निर्माण का लोकार्पण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह 10:15 बजे हरदा में वैदिक विद्यापीठ में मां नर्मदा घाट का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। शाम 4: 05 पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा एनटीपीसी के साथ एमओयू निष्पादन होगा। सीएम मोहन शाम 4:30 बजे नर्मदापुरम में मां नर्मदा जन्मोत्सव एवं गौरव दिवस से कार्यक्रम में शामिल होंगे।