


दिल्ली-एनसीआर में ठंड में अभी भी कोई कमी नहीं दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बारिश का भी सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 जनवरी को एक बार फिर दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। बारिश की वजह से ठंड और अधिक बढ़ सकती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है। इसके अलावा पूरे उत्तर भारत में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है।
एमपी के कई जिलों में अलर्ट
वहीं एमपी के अधिकांश शहरों में मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक से दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों के तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, रीवा और उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश और कोहरे की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए भोपाल, राजगढ़, टीकमगढ़, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, पन्ना, मैहर, सागर, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, छतरपुर, निवाड़ी, शाजापुर, आगर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना और अशोकनगर जिलों में घने से मध्यम कोहरा और शीतल दिन का अलर्ट जारी किया है।
कई राज्यों में गिरा तापमान
उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रही तथा अधिकतर राज्यों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राजस्थान में बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभागों में कुछ स्थानों पर शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और ठंड का प्रकोप रहा। वहीं बर्फबारी के बाद कश्मीर में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है तथा मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में मुख्यतः शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है