


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को मोतिहारी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की सरकारों ने हमेशा बिहार को लूटने का काम किया था, यह लोग बिहार से बदला ले रहे थे. पीएम मोदी ने करोड़ों रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि पटना को पुणे की तरह और गया को गुरुग्राम जैसा बनाएंगे.
आंदोलन की धरती है बिहार - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बिहार की धरती आंदोलन की धरती है. अब यही धरती बिहार को विकास की नई दिशा देगी. राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है. कांग्रेस RJD की सरकार ने हमेशा बिहार को लूटने का काम किया था.
पुणे की तरह पटना, मुंबई जैसा मोतिहारी होगा
पीएम मोदी ने मुंबई और गुरुग्राम जैसे शहरों का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो. जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गया जी में भी बनें. पुणे की तरह पटना में भी औधोगिक विकास हो. सूरत की तरह ही संथाल परगना का भी विकास हो. जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म के नए रिकॉर्ड बने. बेंगलुरु की तरह वीरभूम के लोग भी आगे बढ़ें.