


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी पहुंचे। बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया। इनमें रेल, सड़क, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे 'विकसित भारत के लिए विकसित बिहार' की दिशा में बड़ा कदम बताया।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत
इस मौके पर 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी शुभारंभ किया गया। यह ट्रेनें राज्य को अन्य हिस्सों से बेहतर तरीके से जोड़ेंगी और यात्रीसुविधा को नया आयाम देंगी। पीएम मोदी का एक महीने में ये दूसरा और चुनावी साल में पांचवां बिहार का दौरा है।
पीएम मोदी ने किया मोतिहारी में रोड शो
इसके पहले पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने एक साथ मोतिहारी में एक रोड शो किया। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर गाड़ी पर नजर आए। रोड शो में पीएम मोदी पर लोग फूलों की 'बारिश' कर रहे थे तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन कर रहे थे।