


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले 27 से अधिक पर्यटकों की मौत पर जहां एक तरफ पूरे देश में आक्रोश है तो वहीं दूसरी तरफ देश के इंटेलिजेंस सिस्टम को लेकर भी सियासत गरमाने लगी है। आतंकी हमले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- ‘देश जानना चाहता है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या कर रहे हैं?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के साथ-साथ एक्स पर पोस्ट किया कि,’पठानकोट, ऊरी, पुलवामा, और अब पहलगाम! देश को यह तो पता है, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे ज्यादा खतरे में है, लेकिन देश अब ये भी जानना चाहता है कि, हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या कर रहे हैं?
जीतू पटवारी ने इससे पहले किए एक अन्य पोस्ट में लिखा- जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद हुए ‘सबसे बड़े आतंकी हमले’ ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर फिर से पुलवामा से बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है! 26 से अधिक लोगों की मौत का जवाब अब सीधे पीएमओ से ही आना चाहिए! क्योंकि, अमित शाह द्वारा की जा रही आंतरिक सुरक्षा पर अब देश को गंभीर संदेह हो गया है! देश के दुश्मनों का दुस्साहस देखिए, आतंकियों ने टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी! इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले!