इंदौर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर चिंता का विषय बन गया है। शुक्रवार को शहर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें 31, 35 और 23 साल के युवक शामिल हैं। 23 वर्षीय युवक की ट्रैवल हिस्ट्री पुणे की है। तीनों ही इंदौर निवासी हैं और होम आइसोलेशन में हैं, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। इससे ठीक एक दिन पहले यानी गुरुवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिनमें से एक की ट्रैवल हिस्ट्री कोलकाता की थी। अब तक कुल 9 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री यूनाइटेड किंगडम (यूके), केरल, अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई, गोवा, सूरत, उज्जैन और पुणे जैसी जगहों से जुड़ी हुई है। स्वास्थ्य विभाग सक्रिय रूप से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रहा है और हल्के लक्षण वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
3 नए पॉजिटिव केस
दरअसल, इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 3 मरीजों में से एक की उम्र 31 साल, दूसरे की 35 साल और तीसरे युवक की 23 साल है. इनमें 23 वर्षीय युवक की ट्रैवल हिस्ट्री पुणे की है। तीनों संक्रमित युवक इंदौर के रहने वाले हैं और होम आइसोलेट हैं। इससे पहले गुरुवार को भी दो नए मामले सामने आए थे। अब तक कुल 9 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री देश और विदेश के विभिन्न शहरों से जुड़ी पाई गई है। सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के तहत उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है।