


वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में राजनीति अपने पूरे शवाब पर है। केंद्र की मोदी सरकार इस कानून को मुस्लिमों की भलाई के लिए जरूरी बता रही है तो वहीं कांग्रेस समेत अनेक विपक्षी पार्टियां और कई मुस्लिम संगठन वक्फ संशोधन कानून को मुसलमानों के खिलाफ बता रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है।
पीएम मोदी पर जताया भरोसा
वहीं दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से मुलाकात कर वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि, यह समुदाय की लंबे समय से लंबित मांग थी। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विजन पर भी भरोसा जताया।
वक्फ एक्ट रातों-रात नहीं बना
वक्फ संशोधन कानून पर पीएम मोदी ने कहा कि, मैंने 5 साल तक वक्फ कानून की बारीकी समझी..मुस्लिम समाज से 1700 से ज्यादा शिकायतें मिली थी। शिकायत करने वाली ज्यादातर मुस्लिम महिलाएं थीं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आगे कहा कि, वक्फ के नाम पर कुछ लोग गरीबों की संपत्ति कब्जा कर रहे थे। वक्फ कानून को लेकर काफी विचार-विमर्श किया गया, वक्फ एक्ट रातों-रात नहीं बना।