


आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला आज सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अक्षर पटेल के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। उसे बाकी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर है।
मैच शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 55वां मैच सोमवार को खेला जाएगा। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। ये मैच शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा।
SRH को हर हाल में जीतना होगा मैच
टूर्नामेंट में खुद को जीवित रखने के लिहाज से यह मैच हैदराबाद (SRH) के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर अक्षर पटेल के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स से हारे तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। आपको बता दें कि, 10 मैचों में हैदराबाद के पास 6 अंक हैं और अंक तालिका में टीम 9वें स्थान पर है। प्लेऑफ में बने रहने के लिए हैदराबाद को किसी भी कीमत में दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।
5वें स्थान पर है दिल्ली कैपिटल्स
वहीं, अक्षर पटेल के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। दिल्ली ने टूर्नामेंट में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 6 मैचों में जीत हासिल हुई। दोनों टीमों के बीच 25 मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें हैदराबाद (SRH) की टीम ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। बता दें कि, दिल्ली ने 12 मैचों में बाजी मारी है।