


IPL2025 के मुकाबले लगातार दिलचस्प और रोचक होते जा रहे हैं। इस बीच अब तक तीन टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं है। आपको बता दें कि, IPL की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान के बाद अब हैदराबाद की टीम भी टॉप 4 की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इसके साथ ही ऑरेंज कैप की रेस भी काफी रोमांचक हो रही है। इस साल अब तक दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 500 का आंकड़ा पार कर गए हैं।
विराट कोहली के सर पर ऑरेंज कैप
इस साल अब तक IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज RCB के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली हैं। किंग कोहली ने 11 मुकाबले खेलकर 505 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 7 अर्धशतक लगाए है। उन्होंने इस साल अब तक 63.12 के औसत और 143.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
साई सुदर्शन विराट के पीछे
वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस टीम के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन का कब्जा है। साई, विराट कोहली से ज्यादा पीछे नहीं हैं। साई सुदर्शन ने 10 मैच खेलकर 504 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत करीब 50 का है और वे 154.12 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। इस दौरान साई सुदर्शन ने 5 अर्धशतक अब तक इस सीजन में लगाए हैं। आपको बता दें कि, विराट और साईं के अलावा किसी ने भी 500 का आंकड़ा नहीं छुआ है।
सूर्यकुमार यादव ज्यादा पीछे नहीं
तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के विस्फोटक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं। जिनके नाम 11 मैचों में 475 रन अब तक आ चुके हैं। सूर्या ने भले ही तीन ही अर्धशतक लगाए हों, लेकिन उनका औसत 67.85 का है और वे 172.72 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। वहीं राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 12 मैच खेलकर 473 रन बना लिए हैं। उनका औसत 43 का है और वे 154.57 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।