भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे भोपालवासियों को आज यानी के गुरुवार को बिजली कटौती की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। बिजली विभाग की तरफ से मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर के 50 से अधिक इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार, शहर के कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी, जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, खासकर दोपहर के समय जब गर्मी अपने चरम पर होती है।
अत्यधिक बिजली उपभोग से बचें
वहीं बिजली विभाग ने भोपालवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि, यह कटौती आवश्यक रखरखाव और लाइन सुधार कार्य के लिए की जा रही है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे इस अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था रखें और अत्यधिक बिजली उपभोग से बचें।
बिजली कटौती का समय और प्रभावित इलाके
सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक
कमला नगर
बापू नगर
ऋषि परिसर
वैशाली नगर
सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक
सनखेड़ा
राज हर्ष ए सेक्टर
बांसखेड़ी
सिटी विस्तार कॉलोनी
सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक
ग्लोबल पार्क सिटी
संत आसाराम फेस-3
कंट्री स्काई
सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक
फिरदौस नगर
शीतला नगर
निशातपुरा
सरदार नगर
नारियल खेड़ा