मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बीते गुरुवार को भी झमाझम बारिश हुई, जिससे दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 45 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले चार दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना जताई है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है, उनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा शामिल हैं।
कब होगी मानसून की एंट्री?
इधर, प्रदेश में मानसून की एंट्री 10 जून के बाद ही होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो अभी मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा है। पिछले कुछ दिन से ये आगे नहीं बढ़ा है।