


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया. उनके पिता शिबू सोरेन को JMM का संस्थापक संरक्षक बनाया गया है.हेमंत सोरेन ने पार्टी में बदलाव पर कहा, आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, पार्टी के लाखों साथियों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसे दिन-रात कड़ी मेहनत कर पूरा करने का काम करूंगा. आप सभी का यही साथ ही मेरी ताकत है. JMM (झामुमो) के 13वें केंद्रीय अधिवेशन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता नलिन सोरेन ने संस्थापक संरक्षक के रूप में शिबू सोरेन के नाम का प्रस्ताव रखा. वहीं स्टीफन मरांडी ने समर्थन किया.
हेमंत सोरेन बने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नए अध्यक्ष
इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने JMM के केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में हेमंत सोरेन के नाम का प्रस्ताव रखा. इसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.जेएमएम का 13 वां दो दिवसीय अधिवेशन रांची में सोमवार को शुरू हुआ था.