Gmail अकाउंट का आपके सिवा भी कोई कर रहा है इस्तेमाल! ऐसे करें बाकी जगहों से लॉगआउट
स्मार्टफोन और AI के जमाने में शायद ही कोई हो जिसका Gmail अकाउंट ना हो। पर्सनल और बिजनेस के लिए हर कोई Gmail अकाउंट का इस्तेमाल कर ही रहा है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 29 जनवरी 2025
40
0

स्मार्टफोन और AI के जमाने में शायद ही कोई हो जिसका Gmail अकाउंट ना हो। पर्सनल और बिजनेस के लिए हर कोई Gmail अकाउंट का इस्तेमाल कर ही रहा है। गूगल अकाउंट में आप आसानी से फाइल्स, PPT, Video और फोटो के साथ अन्य चीजों को सेव रख सकते हैं।


AI से संबंधित वेबसाइट हो या फोटो ए़डिटिंग से संबंधित वेबसाइट Gmail अकाउंट के जरिए आसानी से बिना नया अकाउंट बनाए डायरेक्ट लॉगइन किया जा सकता है। वहीं कई बार ऐसा होता है कि Gmail को अलग-अलग डिवाइस से लॉगइन तो कर लेते हैं लेकिन लॉगआउट करना भूल जाते हैं।


अब आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका Gmail अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है और इसे कैसे रिमूव किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले Gmail App लॉगइन करें। इसके बाद ऊपर से दांयी ओर पहला ऑप्शन चुनते हुए अकाउंट में जाएं और यहां Manage Your Google Accounts का चयन करें।


यहां सिक्योरिटी (Security) में जाएं। यहां आपको Your connections to third party apps & services का ऑप्शन में See all connections का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।


क्लिक करते ही आपको सारी थर्ड पार्टी Apps के बारे में जानकारी मिल जाएगी जहां आपने लॉगइन कर के रखा है। जिस भी App को आपको हटाना है उस पर टच करें।इसके बाद Delete connections को चुनें। कन्फर्म (confirm) करते ही आपकी आईडी लॉगआउट हो जाएगी।




ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम

Story

See all →
Richa Gupta
Gmail अकाउंट का आपके सिवा भी कोई कर रहा है इस्तेमाल! ऐसे करें बाकी जगहों से लॉगआउट
स्मार्टफोन और AI के जमाने में शायद ही कोई हो जिसका Gmail अकाउंट ना हो। पर्सनल और बिजनेस के लिए हर कोई Gmail अकाउंट का इस्तेमाल कर ही रहा है।
40 views • 2025-01-29
Raaj Sharma
‘लैला’ के लिए सिर्फ मजनू ही नहीं रोया, महाराज रणजीत सिंह भी रोए थे, जानना चाहो तो खबर पढ़ लो !
‘लैला’ नाम सुनते ही जो नाम फटाक से हम सबके दिमाग में आता है बिना किसी सोच में समय खर्च किए वो है ‘मजनू’ लेकिन लैला के लिए रोने की वजह से पूरा का पूरा स्टारडम हम मजनू को नहीं दे सकते क्यूंकि इस श्रेणी में महाराज रणजीत सिंह का नाम भी शुमार है, कैसे है वो नीचे लिखा है !
0 views • 2023-08-05