‘लैला’ के लिए सिर्फ मजनू ही नहीं रोया, महाराज रणजीत सिंह भी रोए थे, जानना चाहो तो खबर पढ़ लो !
‘लैला’ नाम सुनते ही जो नाम फटाक से हम सबके दिमाग में आता है बिना किसी सोच में समय खर्च किए वो है ‘मजनू’ लेकिन लैला के लिए रोने की वजह से पूरा का पूरा स्टारडम हम मजनू को नहीं दे सकते क्यूंकि इस श्रेणी में महाराज रणजीत सिंह का नाम भी शुमार है, कैसे है वो नीचे लिखा है !
Img Banner
profile
Raaj Sharma
Created AT: 05 अगस्त 2023
6946
0
...
‘लैला’ नाम सुनते ही जो नाम फटाक से हम सबके दिमाग में आता है बिना किसी सोच में समय खर्च किए वो है ‘मजनू’ लेकिन लैला के लिए रोने की वजह से पूरा का पूरा स्टारडम हम मजनू को नहीं दे सकते क्यूंकि इस श्रेणी में महाराज रणजीत सिंह का नाम भी शुमार है, कैसे है वो नीचे लिखा है !

जिस ‘लैला’ के लिए महाराज रणजीत सिंह रोए दरअसल वो होमो सेपियंस नहीं बल्कि एक घोड़ी थी लेकिन ख़ूबसूरती में बराबर –

जिन लोगों ने इतिहास को पढ़ा है या इतिहास में ज़रा सी भी दिलचस्पी है उन्होंने महाराज रणजीत सिंह के बारे में सुना ही होगा और फिर साथ में सुना होगा उनके घुड़सवारी के शौक़ के बारे में !

इतिहासकार बताते हैं कि महाराज रणजीत सिंह के अस्तबल में लगभग 12000 घोड़े थे जिसमें से 1000 घोड़े सिर्फ उनकी घुड़सवारी के लिए थे जिनमें से किसी की भी कीमत उस समय के 20000 रूपए से कम नहीं थी !

इतिहास में जब महाराज रणजीत सिंह के नाम का पन्ना खुलता है तो उनके साथ उनके कुछ घोड़े घोड़ियों के नाम भी लिखे दिखाई देते हैं जिनमें मुख्यतः नसीम, रूही और गौहर हैं लेकिन जिस एक नाम की वजह से जंग और कत्लेआम हुआ, उसका नाम था ‘लैला’ जोकि बेहद खूबसूरत भी थी !

banner

घोड़े इतने पसंद थे कि घर आए मेहमानों से भी घोड़ों और उनकी नस्लों के बारे में बातें किया करते थे –

महाराज रणजीत सिंह के बारे में एक बात उस समय सब लोग जानते थे कि उन्हें घोड़ों का बहुत शौक़ है और इसी वजह से उनसे मिलने आए अतिथि भी उनके लिए उपहार स्वरुप अलग-अलग नस्ल के घोड़े लाया करते थे !

महाराज रणजीत सिंह के परिवार वालों को भी ये मालूम था कि घोड़े उनकी कमजोरी है !

कुछ यूं हुई ‘लैला’ की एंट्री –

दरअसल इस क़िस्से की शुरुआत तब हुई जब एक अंग्रेज़ ने हैदराबाद के निज़ाम को कई सारे अरबी नस्ल के घोड़े उपहार में दिए !

जब इस बात की खबर रणजीत सिंह को मिली तो उन्होंने निज़ाम को चिट्ठी लिखकर कहा कि अरबी नस्ल के कुछ घोड़े उनके पास भी भेजे जाएं !

इस चिट्ठी का मज़ाक उड़ाते हुए निज़ाम ने महाराज रणजीत सिंह के आदेश को ठुकरा दिया और घोड़े भेजने से इनकार कर दिया !

निज़ाम द्वारा की गई तौहीन रणजीत सिंह को नागवार गुज़री और वर्चस्व को बचाने के लिए उन्होंने निज़ाम पर हमला कर दिया और उसकी सल्तनत पर कब्ज़ा कर लिया !

हैदराबाद पर कब्ज़ा करने के बाद एक दिन बैठक में मंत्रीगणों ने रणजीत सिंह को ‘लैला’ की खूबसूरती के क़िस्से सुनाए जोकि अफगानिस्तान से फारस तक फैले हुए थे !

लैला के बारे में पता करने पर मालूम हुआ कि वो पेशावर के यार मोहम्मद की घोड़ी है और यार मोहम्मद रणजीत सिंह के लिए टैक्स वसूली का काम करता था !

महाराज रणजीत सिंह को जब पता चला कि घोड़ी यार मोहम्मद की है तो उन्होंने यार मोहम्मद के लिए उसे बेचने का प्रस्ताव भेजा पूरे 50000 रूपए का !

लेकिन पसंद को पैसे से ऊपर रखकर यार मोहम्मद ने राजा का प्रस्ताव ठुकरा दिया !

banner

‘लैला’ को खोने और पाने के चक्कर में जंग, जुगत और झुकाव सब हुआ –

यार मोहम्मद द्वारा रणजीत सिंह का प्रस्ताव ठुकराने के बाद रणजीत सिंह ने यार मोहम्मद पर हमला कर दिया और पेशावर को अपने अधीन कर लिया !

लेकिन यार मोहम्मद ‘लैला’ को किसी भी कीमत पर महाराज रणजीत सिंह को नहीं देना चाहता था इसलिए उसने लैला को काबुल भिजवा दिया था !

जब रणजीत सिंह ने लैला को ढूँढने का आदेश दिया तो कुछ सिपाहियों ने इनाम की जुगत में किसी और घोड़ी को लैला बनाकर पेश किया लेकिन वो झूठ पकड़ा गया और लैला की खोज जारी रही !

बाद में मालूम हुआ कि यार मोहम्मद ने लैला को उस वक़्त महाराज रणजीत से युद्ध कर रहे सैयद अहमद के पास भिजवा दिया था !

महाराज रणजीत सिंह ने लैला को पाने के लिए झुकाव दिखाते हुए सैयद अहमद के पास भी प्रस्ताव भेजा कि वो लैला को उनके पास भेज दे और बदले में जितनी दौलत चाहे ले ले !

लेकिन वर्चस्व की जकड़ में जकड़े सैयद अहमद ने भी यार मोहम्मद की तरह प्रस्ताव ठुकरा दिया और भयंकर कत्लेआम को आमंत्रित किया !

आख़िरकार इस जंग की जीत के बाद ही सही लेकिन लैला महाराज रणजीत सिंह को मिल गई और इतिहासकार बताते हैं कि जब महाराज रणजीत सिंह ने लैला को पहली बार देखा तो बच्चे की तरह उससे लिपट गये और रोने लगे थे !

banner

बाक़ायदा ‘लैला’ को दुल्हन बनाकर लाए थे महाराज रणजीत सिंह –

महाराज रणजीत सिंह ‘लैला’ को जब अपने महल में ला रहे थे तो बताया जाता है कि उसके साथ 500 फौजियों का कड़ा पहरा था और इसके साथ ही लैला को पूरी तरह से गहनें और जेवरात से लाद कर लाया गया था !

राजधानी पहुंचते ही ‘लैला’ का जश्न मनाते हुए खूब स्वागत किया गया !

और इस तरह इतिहास में कम से कम एक ‘लैला’ तो उसके चाहने वाले को मिल ही गई !

Read More: THE KISHORE DAA : 4 अगस्त को खंडवा (म.प्र.) में जन्में किशोर कुमार को बचपन में आभास भी नहीं हुआ था कि वो गायक बनेंगे !

ये भी पढ़ें
डिंपल यादव ने मणिपुर कांड पर केंद्र सरकार से पूछे कई सवाल !
...

Trending

See all →
Sanjay Purohit
क्या होती है पॉलीमोरस रिलेशनशिप ? यंगस्टर्स में क्यों देखा जा रहा इसका क्रेज
आजकल रिलेशनशिप्स की दुनिया बदल रही है. जहां पहले रिश्तों का मतलब सिर्फ दो लोगों के बीच प्यार और कमिटमेंट होता था, वहीं अब नए जमाने के यंगस्टर्स रिश्तों को लेकर ज्यादा ओपन और एक्सप्लोरेटिव हो गए हैं. सोशल मीडिया, ग्लोबल सोच और खुले विचारों के कारण आज के युवा अलग-अलग तरह के रिश्तों को एक्सप्लोर कर रहे हैं.
61 views • 2025-04-13
Sanjay Purohit
WhatsApp Web यूजर्स सावधान! भारत सरकार की चेतावनी- तुरंत करें अपडेट वरना हो सकता है डेटा चोरी
सिर्फ मोबाइल में नहीं, बल्कि अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। खासकर वो लोग जो ऑफिस या वर्क फ्रॉम होम के दौरान WhatsApp Web या Desktop App का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अब सावधान रहने की जरूरत है।
60 views • 2025-04-11
Sanjay Purohit
एमपी में कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला से मांगा गुटखा
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वह विकास कार्यों का लोकार्पण करने एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उनकी नजर एक महिला पर पड़ गई। जो कि गुटखा खा रही थी।
45 views • 2025-04-11
Raaj Sharma
NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड, तिहाड़ जेल में रहेगा तहव्वुर राणा
मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। कुछ ही घंटों में वो दिल्ली स्थित एनआईए अदालत में पेश होगा। तहव्वुर राणा को एयरपोर्ट पर ही NIA ने गिरफ्तार कर लिया।
121 views • 2025-04-10
Sanjay Purohit
दुर्लभ नगीने की चमक से रोशन हुआ अबूधाबी,10 कैरेट का हीरा बना सबकी नज़रों का तारा
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में करीब 10 करोड़ डॉलर कीमत के विश्व के सबसे दुर्लभ हीरों की प्रदर्शनी में एक नीले हीरे को प्रदर्शित किया गया और यह सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।
59 views • 2025-04-09
Sanjay Purohit
चपरासी बना प्रोफेसर! चेक कर डालीं कॉलेज छात्रों की आंसर शीट
एमपी के नर्मदापुरम जिले से अजब-गजब खबर सामने आई है. यहां एक चपरासी ने पीजी कॉलेज के छात्रों की आंसर शीट चेक कीं. इसके बदले में उसे पांच हजार रुपये की पेमेंट भी मिली. वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया. शिक्षा विभाग ने इस पर एक्शन लिया है.
47 views • 2025-04-08
Sanjay Purohit
बार-बार ससुराल आता था दामाद, दुल्हन नहीं उसकी मां से हुआ प्यार- अब शादी से पहले दूल्हे संग सास फरार
एक मां के लिए उसकी बेटी की शादी का आयोजन एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है। जब से बेटी का जन्म होता है, मां उसकी शादी की तैयारियों में जुट जाती है। गहनों से लेकर पैसे तक बचाए जाते हैं ताकि शादी में बेटी को कोई परेशानी ना हो।
158 views • 2025-04-08
Raaj Sharma
Studio Ghibli के फाउंडर ने उठाए AI जनरेटेड तस्वीरों पर सवाल! कहा - ये जीवन का अपमान है
हाल ही में Ghibli तस्वीरों के वायरल होने के बाद एनिमेटर मियाजाकी हयाओ की AI पर दी गई प्रतिक्रिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है। उनका बयान इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने AI जनरेटेड एनिमेशन की आलोचना की थी
219 views • 2025-04-06
Raaj Sharma
अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बन सकते हैं नकली आधार और पैन कार्ड !
AI की नई इमेज जनरेटिंग तकनीक को लेकर हाल ही में कुछ चिंताएं सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ChatGPT की इमेज जनरेटर तकनीक फर्जी आधार और पैन कार्ड बना सकती है, जिससे सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इससे अभी घबराने जैसी कोई गंभीर बात नहीं है, और इसकी सीमाएं साफ तौर पर नजर आती हैं.
168 views • 2025-04-06
Sanjay Purohit
छतरपुर में 1000 बेटियां बनीं ‘शस्त्रधारी दुर्गा’
छतरपुर में प्रताप नवयुवक संघ 1000 से अधिक बच्चियों को तलवार, कटार और फरसा चलाना सिखा रहा है। यह बच्चियां आत्मरक्षा के लिए रोजाना कई घंटे अभ्यास कर रही हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है। प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
45 views • 2025-04-06
...

IND Editorial

See all →
Sanjay Purohit
धर्म रक्षार्थ गुरु गोविंद सिंह जी ने कैसे की खालसा पंथ की स्थापना ?
खालसा का अर्थ होता है शुद्ध या पवित्र. गुरु गोविंद सिंह जी ने देशभर से अपने मानने वालों को 30 मार्च 1699 को आनंदपुर साहिब बुलाया. बैसाखी के मौके पर गुरु ने कृपाण लहराकर कहा था कि धर्म और मानवता को बचाने के लिए मुझे पांच शीश चाहिए. कौन-कौन मुझे सहर्ष शीश प्रदान करेगा.
90 views • 2025-04-13
Sanjay Purohit
खुशियों और समृद्धि का पर्व- बैसाखी
बैसाखी का पर्व हर साल अप्रैल महीने में मनाया जाता है और यह खासतौर पर उत्तर भारत में अत्यधिक धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से कृषि से जुड़ा हुआ है और नई फसल की कटाई की खुशी में मनाया जाता है। साथ ही, बैसाखी का पर्व सिख समुदाय के लिए धार्मिक महत्व भी रखता है, क्योंकि इस दिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी।
84 views • 2025-04-13
Sanjay Purohit
इंसान के अंदर ही खुशी का झरना
खुशी एक ऐसा तत्व है जो अंतर्मन को जाग्रत करने से मिलती है। यह नि:शुल्क है लेकिन फिर भी प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए ही दुनिया में लोग लाखों-करोड़ों खर्च करते हैं। उसके बाद भी प्रसन्नता की कोई गारंटी नहीं होती।
43 views • 2025-03-25
Sanjay Purohit
होली: रंगों और आध्यात्मिकता का अद्भुत मिलन
रंग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो न केवल हमारे आसपास के वातावरण को जीवंत बनाते हैं, बल्कि हमारी मानसिक और भावनात्मक स्थिति को भी प्रभावित करते हैं। प्रत्येक रंग की अपनी ऊर्जा और प्रभाव होता है, जो हमें आंतरिक शांति और संतुलन प्राप्त करने में मदद करता है।
57 views • 2025-03-15
Sanjay Purohit
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: समानता के लिए बदलाव की बुनियाद बने परिवार
देश-दुनिया के हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान उल्लेखनीय है लेकिन लैंगिक भेदभाव और असमानता की स्थितियां उनकी हिस्सेदारी बढ़ाने में बाधा है। उनके सशक्तीकरण के लिए ऐसा प्रेरणादायी पारिवारिक-सामाजिक ताना-बाना चाहिये जिसमें उन्हें हर स्तर पर प्रोत्साहन-प्रशंसा मिले।
36 views • 2025-03-08
Sanjay Purohit
बेतार से जुड़ते दिल-विल प्यार-व्यार
आज के डिजिटल युग में प्यार रचाना बहुत सुविधाजनक हो गया है, फिर भी न तो प्रेमियों ने पेड़ों पर लटकना बंद किया और न ही ज़हर गटकना कम किया। प्रेम की जो अभिव्यक्ति पहले महीनों-सालों तक की लम्बी हुआ करती, अब कुछ क्लिक की दूरी पर है।
74 views • 2025-02-20
Sanjay Purohit
2047 का सुपरपावर भारत! शिक्षा, तकनीक और संस्कृति से होगा कमाल
भारत 2047 तक शिक्षा, तकनीक और नवाचार के दम पर वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है. नई शिक्षा नीति, डिजिटल इंडिया और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने में मदद कर रहे हैं.
169 views • 2025-02-19
Sanjay Purohit
वेलेंटाइन डे : प्रेम के सेलिब्रेशन का ग्लोबल उत्सव
बासंती बयार के बीच प्रेम का खुमार माहौल में चहूं और पसरा है। जिसे युवा वेलेंटाइन डे के तौर पर सेलिब्रेट कर रहे हैं। बेशक प्यार की कोई परिभाषा देना असंभव सी बात हो लेकिन यह अनंत रहस्य महसूस तो होता है। जो प्रेम में हो उसे बाहर सब कुछ प्रेममय लगता है।
265 views • 2025-02-14
Sanjay Purohit
डिजिटल दुनिया में जनरेशन जेड भूल रही 5500 साल पुरानी हाथ से लिखने की कला
हाल ही में हुए एक शोध से पता चला है कि जनरेशन जेड के लगभग 40 फीसदी लोग हस्तलिखित संवाद पर पकड़ खोते जा रहे हैं
235 views • 2025-02-11
Sanjay Purohit
सिक्स्थ सेंस क्या है और यह कैसे काम करती है?
छठी इंद्रिय या 'सिक्स्थ सेंस' को अंतर्ज्ञान या मानसिक चेतना भी कहते हैं। सिक्स्थ सेंस के मजबूत होने से हमें साधारण इंद्रियों से परे जाकर समझने की क्षमता मिलती है लेकिन सबमें सिक्स्थ सेंस होने के बावजूद बहुत कम लोगों की सिक्स्थ सेंस मजबूत होती है और बेहद कम लोग ही इसका इस्तेमाल भी कर पाते हैं।
76 views • 2025-02-08
...

Story

See all →
Richa Gupta
Gmail अकाउंट का आपके सिवा भी कोई कर रहा है इस्तेमाल! ऐसे करें बाकी जगहों से लॉगआउट
स्मार्टफोन और AI के जमाने में शायद ही कोई हो जिसका Gmail अकाउंट ना हो। पर्सनल और बिजनेस के लिए हर कोई Gmail अकाउंट का इस्तेमाल कर ही रहा है।
108 views • 2025-01-29
Raaj Sharma
‘लैला’ के लिए सिर्फ मजनू ही नहीं रोया, महाराज रणजीत सिंह भी रोए थे, जानना चाहो तो खबर पढ़ लो !
‘लैला’ नाम सुनते ही जो नाम फटाक से हम सबके दिमाग में आता है बिना किसी सोच में समय खर्च किए वो है ‘मजनू’ लेकिन लैला के लिए रोने की वजह से पूरा का पूरा स्टारडम हम मजनू को नहीं दे सकते क्यूंकि इस श्रेणी में महाराज रणजीत सिंह का नाम भी शुमार है, कैसे है वो नीचे लिखा है !
6946 views • 2023-08-05
...