


मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। जरुरी काम होता है तभी लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं शुक्रवार को कई जिलों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। आपको बता दें कि, खजुराहो, गुना और नौगांव सबसे ज्यादा गर्म रहा। मौसम विभाग की मानें तो अगले दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
तीन दिन प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहेगा
भोपाल मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी की शनिवार से अगले तीन दिन प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहेगा। लगभग 2 से 3 डिग्री तक पारा बढ़ने के आसार हैं। वहीं मौसम विभाग ने मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल-मई में 30 से 35 दिन तक गर्म हवा चल सकती है।
शुक्रवार को कहां कितना डिग्री रहा तापमान
बीते शुक्रवार को छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में पारा 44.6 डिग्री और 44 डिग्री दर्ज रहा। जबकि गुना में 44.3, रतलाम, सागर-सीधी में 43.8, दमोह में 43.6, सतना-शाजापुर में 43.1, नर्मदापुरम-रीवा में 42.6, टीकमगढ़ में 42.3 डिग्री, शिवपुरी-रायसेन में 42, मंडला में 42, धार में 41.9, उमरिया में 41.7, खरगोन में 41.4, सिवनी में 40.4, बैतूल में 40.2, खंडवा में 40.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।