


मध्यप्रदेश में जहां एक ओर राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज गर्मी ने लोगों को परेशान किया तो वहीं दूसरी तरफ कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन के लिहाज से काफी अधिक है। वहीं सबसे अधिक गर्मी नर्मदापुरम में दर्ज की गई, जहां का तापमान 43.6 डिग्री तक पहुंच गया।
इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिज़ाज
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। स्थानीय मौसमी प्रणाली और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, पांढुरना, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के चलते इन क्षेत्रों में तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
मप्र में गर्मी का असर रहेगा जारी
हालांकि, मध्य प्रदेश के उत्तरी और मध्य भागों में गर्मी का असर फिलहाल बरकरार रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि, आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में लू जैसे हालात बने रह सकते हैं।