कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 की मौत
कोलकाता के एक होटल में भीषण आग लग गई. इसकी वजह से 14 लोगों की मौत हो गई. कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में मछुआ फलमंडी के पास स्थित होटल में मंगलवार रात आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.
Ramakant Shukla
Created AT: 30 अप्रैल 2025
192
0
कोलकाता के एक होटल में भीषण आग लग गई. इसकी वजह से 14 लोगों की मौत हो गई. कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में मछुआ फलमंडी के पास स्थित होटल में मंगलवार रात आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.
कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग
आग लगने की घटना के बारे में कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कहा, आग लगने की घटना मंगलवार रात करीब 8:15 बजे हुई. अभी तक 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है. आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है. आग कैसे लगी है उसकी आगे की जांच जारी है. जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है.
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम