


एसए 20 को विश्व की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लीग बनाने के लिये अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए इसके कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि, इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अगुआ है और वे उससे लगातार सीख रहे हैं । पूर्व खिलाड़ी स्मिथ ने कहा है कि, बीसीसीआई और आईपीएल ने हमारी काफी मदद की है और हर फैसला लेने में हमारा मार्गदर्शन किया है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि, आईपीएल अभी तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अगुआ रहा है और हम उससे लगातार सीख रहे हैं ।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को भारतीय क्रिकेटरों से प्यार हैं
वहीं भविष्य में लीग में और भारतीय खिलाड़ियों के खेलने की संभावना के बारे में पूछने पर SA20 कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि, अगर वे उपलब्ध होते तो ऐसा अवश्य संभव होगा । उन्होंने कहा कि, हम हमेशा कहते आये हैं कि हम भविष्य को लेकर बीसीसीआई से बात करते रहते हैं । दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को भारतीय क्रिकेटरों से प्यार हैं । जब भी वे यहां आते हैं तो उनकी प्रतिभा को देखकर हम दंग रह जाते हैं ।
अगर भारतीय खिलाड़ी उपलब्ध होते तो हम उन्हें जरूर बुलाते
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि, अगर भारतीय खिलाड़ी उपलब्ध होते तो हम उन्हें जरूर बुलाते । लेकिन अभी ऐसा नहीं है । हमारी बात होती रहती है और संभवत: आईपीएल के समय मैं भारत जाऊंगा । हमारे उनसे बहुत अच्छे संबंध है और मैं खुशकिस्मत हूं कि दो साल आईपीएल खेला है । स्मिथ ने आगे कहा कि, पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स के साथ खिताब भी जीता था ।
लीग को यहां तक लाने में काफी लोगों की मेहनत लगी है
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने इस दौरान यह भी कहा है कि, जब मुझे दूसरे क्वालीफायर में बताया गया कि यह सौवां मैच है तो पहले कर्मचारी को रखने से लेकर छह आईपीएल टीमों को इसमें शामिल करने तक की हर बात मेरे जेहन में घूम गई । लीग को यहां तक लाने में काफी लोगों की मेहनत लगी है । पहली बार टीमों से मिलना, पहली नीलामी, मैदान पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन सब याद आता चला गया ।