


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 मार्च को रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में हिटमैन ने जैसे ही एक सिक्स लगाया, वे क्रिस गेल से आगे निकल गए।
रोहित शर्मा बने सिक्सर किंग
आपको बता दें कि, आईसीसी वनडे इवेंट में अब रोहित शर्मा सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अभी तक इस कुर्सी पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का कब्जा था, लेकिन हिटमैन उनसे आगे निकल गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब आईसीसी वनडे इवेंट में 65 सिक्स पूरे कर लिए हैं। वहीं क्रिस गेल 64 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर कब्जा बनाए हुए हैं।
रोहित ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड
जब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर आए तो रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला। हिटमैन ने पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर जहां एक ओर चौका लगाया, वहीं दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर नाथन ऐलिस के ओवर में दनदनाता हुआ सिक्स जड़ दिया। इसी के साथ रोहित ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।