


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब कीवी टीम का सामना चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच में भारत से होगा। यह मैच 9 मार्च (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका पूरा ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 362 रन ही बना पाई।
25 साल बाद फिर फाइनल में आमने-सामने होगी भारत और न्यूजीलैंड की टीम
आपको बता दें कि 25 साल बाद एक बार फिर से भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले साल 2000 में खेली गई ICC नॉकआउट टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ था। वहां न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। अब 25 साल बाद भारत के पास न्यूजीलैंड से उस हार का बदला लेने का मौका होगा।