यूरोप दौरे पर बेल्जियम में पॉलिटिको से बात करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर पहलगाम जैसा आतंकी हमला दोबारा हुआ तो भारत पाकिस्तानी आतंकी संगठनों और उनके नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लेगा फिर चाहे वे कहीं भी हों। एस जयशंकर ने आगे कहा कि, हमें परवाह नहीं है कि वे कहां हैं. अगर वे पाकिस्तान में अंदर हैं, तो हम अंदर घुस कर मारेंगे।
पाकिस्तान आतंकवाद को अपनी नीति का हिस्सा मानता है
यूरोप दौरे पर बेल्जियम में पॉलिटिको से बात करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, पाकिस्तान हजारों आतंकियों को खुलेआम ट्रेनिंग देता है और उन्हें भारत के खिलाफ छोड़ता है। हम इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, पाकिस्तान आतंकवाद को अपनी नीति का हिस्सा मानता है। यही तनाव की सबसे बड़ी जड़ है।
जानिए क्यों हुआ था भारत-पाकिस्तान संघर्ष
आपको बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इस आतंकी घटना में 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत ने जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए। इसके बाद चार दिन तक दोनों देशों में टकराहट रही। दोनों देशों के बीच मिसाइल और ड्रोन से हमले हुए। इस संघर्ष में पाकिस्तान को काफी हानि उठानी पड़ी थी। 10 मई को दोनों पक्षों के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद समाप्त हुई। इसमें सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी। भले ही अभी की टकराहट खत्म हो गई है, लेकिन जयशंकर ने चेतावनी दी कि मूल मुद्दे अभी भी अनसुलझे हैं। उन्होंने पाकिस्तान को एक ऐसा देश बताया, जो “आतंकवाद को स्टेट पॉलिसी के तौर पर यूज करता है। यही पूरा मुद्दा है।