मध्यप्रदेश में सुशासन और जवाबदेही को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन से समाधान ऑनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने प्रदेशभर के 19 अधिकारियों और कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई और 3 कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए।
सीएम ने कहा कि “जनता के कार्यों में लापरवाही करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सरकार का लक्ष्य सुशासन और जवाबदेही है।” उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि जहां न्यूनतम शिकायतें दर्ज होंगी वहां के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, वहीं जिन जिलों में शिकायतें अधिक हैं, वहां कड़ी कार्रवाई होगी।
इस समीक्षा में सीएम ने 5 सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकी, 6 को कारण बताओ नोटिस, 7 पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, और 1 कर्मचारी पर विभागीय जांच के निर्देश जारी किए।