मध्यप्रदेश में सोयाबीन की खरीदी 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक होगी। राज्य सरकार की भावांतर योजना के तहत 9.36 लाख किसानों ने पंजीयन करवाया है। एमपी के सात जिलों में 50-50 हजार से अधिक और 21 जिलों में 10-10 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है।
भावांतर योजना और तैयारियां
प्रदेश के किसानों के हित में भावांतर योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत किसानों के बैंक खातों में डीबीटी (DBT) के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। भुगतान की जानकारी किसानों को एसएमएस के जरिए दी जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी जिलों और उपमंडियों में सोयाबीन बिक्री के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। योजना से संबंधित सभी जानकारियां किसानों तक उपलब्ध कराई जाएंगी।
मंडी स्तर पर व्यवस्थाएं
सोयाबीन की खरीदी ई-मंडी पोर्टल के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक तरीके से की जाएगी। सभी मंडियों और उपमंडियों में तकनीकी और मानव संसाधन की पूरी व्यवस्था की गई है।