


मध्य प्रदेश के 8 शहरों को आज स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू इन शहरों को पुरस्कार प्रदान करेंगी। सुपर लीग श्रेणी में इंदौर, उज्जैन और बुधनी को सम्मानित किया जाएगा, जो पिछले 3 साल से लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
इसी के साथ साथ राजधानी भोपाल के साथ देवास और शाहगंज को राष्ट्रपति सम्मान से नवाजा जाएगा। वहीं, जबलपुर को विशेष श्रेणी और ग्वालियर को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
ये परिणाम भी होंगे घोषित
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, इंदौर और भोपाल के मेयर के साथ विभागीय अधिकारी पुरस्कार ग्रहण करेंगे। खास बात ये है कि, कार्यक्रम के दौरान ही कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग और खुले में शौच से मुक्त शहरों की श्रेणियों, जैसे ओडीएफ++ और वॉटर+, के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। ये आयोजन स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के प्रति मध्य प्रदेश के शहरों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।