आज ईडी ऑफिस का घेराव करेगी एमपी कांग्रेस, जिला स्तर पर भी प्रदर्शन करने के दिए निर्देश
प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 16 अप्रैल 2025
72
0
...

प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसके विरोध में कांग्रेस ने आज बुधवार को ईडी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया है। वहीं मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी विरोध जताएगी। 16 अप्रैल को मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता ईडी ऑफिस का घेराव करेंगे।


अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा


नेशनल हेराल्ड मामले में ED की चार्जशीट में सोनिया गांधी के नाम को लेकर आंदोलन किया जाएगा। एमपी कांग्रेस ने जिला स्तर पर भी प्रदर्शन करने के निर्देश दिए है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सोनिया गांधी का जो अपमान किया गया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।


पूर्व सीएम ने राजनैतिक उत्पीड़न का लगाया आरोप


एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘प्रवर्तन निदेशालय ED द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को ज़ब्त करना और सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना राजनैतिक उत्पीड़न की कार्रवाई है।’ उन्होंने आगे लिखा- ‘देश की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मज़बूती के साथ खड़े है। देश में कांग्रेस पार्टी का बढ़ता जनाधार और श्री राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के अलोकतान्त्रिक हमले किए जा रहे हैं। कांग्रेस हर स्तर पर इस अत्याचार का मुक़ाबला करेगी।’


नेशनल हेराल्ड केस, ED ने दाखिल की पहली चार्जशीट


गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इस मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
नरवाई जलाई तो नहीं मिलेगा किसान कल्याण योजना का लाभ, MSP पर फसल भी नहीं बेच सकेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश कृषि आधारित राज्य है। फसल कटाई के बाद खेतों में नरवाई जलाने के मामलों में वृद्धि होने से वायु प्रदूषण सहित कई प्रकार से पर्यावरण को बेहद नुकसान हो रहा है। खेत में आग लगाने से जमीन में उपलब्ध पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और भूमि की उर्वरक क्षमता में भी गिरावट आती है। इसके निदान के लिये राज्य सरकार पहले ही नरवाई जलाने को प्रतिबंधित कर चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इसके बाद भी यदि कोई किसान अपने खेत में नरवाई जलाता है तो उसे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा नरवाई जलाने पर संबंधित किसान से अगले साल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसल उपार्जन भी नहीं किया जाएगा।
33 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
MP में दो शिफ्ट में लगेंगे सरकारी कॉलेज, सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- युवा कुंभ आयोजित कराएं
मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब सभी सरकारी कॉलेज 2 शिफ्ट में लगेंगे। गुरुवार को उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसके निर्देश दिए। सभी कॉलेजों की स्टेट लेवल पर ग्रेडिंग होगी। हर संभाग में स्टूडेंट्स के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी होंगी।
38 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
आज 13 जिलों में लू का अलर्ट,कल 13 जिलों में बारिश की संभावना
MP में भीषण गर्मी का कहर जारी है। छतरपुर जिले का खजुराहो में पारा 44.4 डिग्री दर्ज किया, जो देश का सातवां सबसे गर्म शहर रहा। 25 अप्रैल शुक्रवार को 13 जिलों में लू का अलर्ट है। वहीं कल 26 अप्रैल से तीन तक बारिश होने की संभावना है।
31 views • 1 hour ago
Richa Gupta
राजधानी में आज भी बत्ती रहेगी गुल, पहले ही निपटा लें जरुरी काम
भोपाल के करीब 60 इलाकों में 45 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। सुबह 7 से 7.45 बजे तक 11 नंबर, ई-6 और ई-7, अरेरा कॉलोनी, जनता कॉलोनी, पीसी नगर, इंद्रा नगर, आशा निकेतन एवं आसपास के इलाके में रहेगी गुल।
37 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
देश के सभी अंचलों में समान रूप से उद्यमिता का हो विस्तार- CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के माध्यम से प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सकते हैं। प्रत्येक जिले की परिस्थिति और उपलब्ध दक्षता के अनुसार गतिविधियों का विस्तार किया जाये।
29 views • 14 hours ago
Richa Gupta
27 अप्रैल को इंदौर में आईटी और 3 मई को मंदसौर में होगा एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं की आत्मनिर्भरता और रोजगार के लिए राज्य सरकार सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है।
30 views • 17 hours ago
Ramakant Shukla
पहलगाम आतंकी हमले पर CM डॉ मोहन यादव बोले-हमलावरों पर अवश्य होगी कार्रवाई
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ऐसे हमलों को अंजाम देने वालों को बख्शने वाले नहीं हैं। हमें उन पर पूरा भरोसा है।
27 views • 19 hours ago
Sanjay Purohit
IMD की खुशखबरी: गर्मी से मिलेगी राहत
भीषण गर्मी से जूझ रहे भारत के लोगों के लिए आखिरकार अच्छी खबर है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों यानी 25 से 28 अप्रैल 2025 तक देश के कई हिस्सों में राहत भरी बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
37 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
देश में सर्वाधिक 2600 रूपये प्रति क्विंटल दर पर गेहूं खरीद रही है MP सरकार- CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार पूरे देश में सर्वाधिक 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं खरीद रही है, ताकि प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों को सर्वाधिक लाभ मिले। इस उपार्जन राशि में सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस राशि भी शामिल है।
25 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
एमपी में संचालित होंगे मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केंद्र
मध्यप्रदेश सरकार योग को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर पहल कर रही है। प्रदेश के 14 जिलों में मुख्यमंत्री जिला योग प्रशिक्षण केंद्र पहले से ही संचालित हो रहे हैं और अब इसे और अधिक व्यापक रूप देने की तैयारी है। योग के प्रचार-प्रसार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश योग आयोग और स्थानीय समितियां मिलकर कार्य कर रही हैं।
31 views • 20 hours ago
...