


मध्यप्रदेश में युवाओं, खेलों-खिलाड़ियों पर खासा फोकस किया जा रहा है। राज्य सरकार के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत बजट में भी इसकी झलक नजर आ रही है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इसमें खेलों, खिलाड़ियों के लिए खासी राशि रखी गई है। बजट में वित्त मंत्री ने प्रदेश की हर विधानसभा सीट पर एक सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनाने की बात कही। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बजटप्रावधान का उल्लेख किया।
एमपी के बजट में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने MSME के लिए 2 हजार करोड़ कीराशि रखी है। राज्य की अनुसूचित जनजाति के लिए बजट में 4732 हजार करोड़रुपए का प्रावधान किया गया है।
प्रदेश के बजट में प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों का खासतौर पर ध्यान रखागया है। वित्त मंत्री ने मध्यप्रदेश में 2025-26 के लिए खेलो इंडिया योजना के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके साथ ही प्रदेशभर में 8 इंटरनेशनल हाकी टर्फ बिछाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने प्रदेश में 5 जगहों परसिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक लगाने का भी ऐलान किया।
राज्य के बजट में 56 खेल स्टेडियम शुरु किए जाने की बात कही गई है। सबसे खास बात यह है कि प्रदेश की हर विधानसभा में एक सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनाने का ऐलान किया गया। इसके लिए बजट में 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं, इन सभी जगहों पर सीएम युवा शक्ति योजना में एक सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनाया जाएगा।