एमपी में बड़ा सड़क हादसा, हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, 4 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के धार जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। धार के तिरला थाना क्षेत्र के बोधवाड़ा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार खड़े वाहन से जा टकराई।
Sanjay Purohit
Created AT: 28 अप्रैल 2025
271
0
मध्य प्रदेश के धार जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। धार के तिरला थाना क्षेत्र के बोधवाड़ा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारीके अनुसार एक कार खड़े वाहन से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक झाबुआ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक, चारों युवक झाबुआ से धार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। रास्ते में उनकी कार अचानक सड़क किनारे खड़े एक भारीवाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर खड़े भारी वाहनों को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, जिससे आए दिन ऐसेहादसे हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम