MP में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोगों में हड़कंप
मध्य प्रदेश की धरती पर एक बार फिर भूकंप के झटे महसूस किए गए हैं। गुरुवार सुबह 10 बजकर 07 मिनट 02 सेंकड पर सूबे के मंदसौर जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में भूकंप आने का अहसास हुआ है।


Sanjay Purohit
Created AT: 07 अगस्त 2025
117
0

मध्य प्रदेश की धरती पर एक बार फिर भूकंप के झटे महसूस किए गए हैं। गुरुवार सुबह 10 बजकर 07 मिनट 02 सेंकड पर सूबे के मंदसौर जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में भूकंप आने का अहसास हुआ है। जिले के पिपलिया मंडी, कनघट्टी, मल्हारगढ़ के अमरपुरा में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की पुष्टि की गई जा चुकी है। रेक्टर स्कैल पर झटकों की तीव्रता 3.9 मांपी गई है। बताया जा रहा है कि, भूकंप का हाईपोसेंटर जमीन की 10 किलोमीटर गहराई में था।
हालांकि, भूकंप के झटकों से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की अबतक सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन अचानक से धरती कांपने के कारण प्रभावित क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से निकलकर सड़कों और खुले इलाकों में जाकर खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम