


मध्यप्रदेश के सीहोर में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में 15 मार्च को भगवान महादेव की होली मनाई जाएगी। पंडित प्रदीप मिश्रा लाखों भक्त के साथ महादेव की होली खेलेंगे। पिछले कई सालों से सीहोर में नवाबों की होली मनाई जाती थी लेकिन सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर पिछले 5 वर्षों से भगवान महादेव के साथ होली मनाई जाती है। इसमें बड़ी संख्या में सीहोर नगर सहित आसपास क्षेत्र एवं अन्य प्रदेशों से शिव भक्त शामिल होते हैं। उनकी उपस्थिति में महादेव की होली मनाई जाती है।
लाखों भक्त शामिल होंगे
महादेव की होली तीन दिनों तक आयोजित होती है जिसमें पहला दिन सीहोर और दूसरा दिन आष्टा और तीसरा दिन इछावर में महादेव की होली के रूप में कार्यक्रम आयोजित होता है। 15 मार्च 2025 को सीहोर में महादेव की होली कार्यक्रम के लाखों भक्त शामिल होंगे। आयोजन की तैयारी चल रही है।