पीएम मोदी के भोपाल दौरे और महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को लेकर आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी। देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में 21 से 31 मई तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समापन अवसर पर 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रदेशभर की 2 लाख से अधिक नारी शक्ति को संबोधित करेंगे।
व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी नारी शक्ति संभालेंगी
महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में मंच संचालन से लेकर संपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी नारी शक्ति संभालेंगी। इस कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी शाम 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक को संबोधित करेंगे। इस मीटिंग में आयोजन से संबंधित विभिन्न समितियों से जुड़ी नारी शक्तियां विशेष रूप से मौजूद रहेंगी।