प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन आदर्शों को याद किया। कार्यक्रम में कई नामी हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी शामिल रहीं।
ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
समारोह में बोलते हुए ऐश्वर्या राय ने प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति को 'विशेष और प्रेरणादायक' बताया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा पीएम मोदी के मार्गदर्शक और प्रभावशाली विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहती हैं। ऐश्वर्या ने कहा कि पीएम की मौजूदगी ने इस शताब्दी आयोजन को और भी खास बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम हमें श्री सत्य साईं बाबा के उस संदेश की याद दिलाता है कि सच्चा नेतृत्व सेवा में है, और मनुष्य की सेवा करना ही ईश्वर की सेवा है।
ऐश्वर्या ने बताए सत्य साईं बाबा के बताए 'पांच D'
अपने संबोधन में ऐश्वर्या राय ने उन 'पांच D' का उल्लेख किया, जिन पर अक्सर सत्य साईं बाबा जोर देते थे। ये पांच गुण व्यक्ति के जीवन को सार्थक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाते हैं—
- Discipline (अनुशासन)
- Dedication (समर्पण)
- Devotion (भक्ति)
- Determination (दृढ़ संकल्प)
- Discrimination (विवेक)
उन्होंने कहा कि ये मूल्य हर इंसान के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।