


मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने अहम बैठक की। जिसमें लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने जयंती समारोह का भव्य और जनभागीदारी से संपन्न कराने के निर्देश दिए है। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समत्व भवन में बैठक की। जिसमें लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर समारोह को लेकर चर्चा की गई। सीएम ने मीटिंग में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जयंती समारोह भव्य और जनभागीदारी से संपन्न किया जाए। वहीं इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में मंत्रिपरिषद की विशेष बैठक होगी। जिसमें जनकल्याण और विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
माता अहिल्या बाई के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन देखेंगे
आपको बता दें कि सीएम और सभी मंत्री आज शाम इंदौर पहुंचेंगे। जहां राजेंद्र नगर स्थित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में माता अहिल्या बाई के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन देखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री और मंत्री सराफा चौपाटी के व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे। गोपाल मंदिर के सामने चौपाटी सजाई जाएगी। जहां सराफा की 25 प्रसिद्ध दुकानें लगेंगी। राजवाड़ा के अंदर और बाहर विशेष तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।