19 जून से 6 जुलाई तक होगा मूंग और उड़द उपार्जन के लिए पंजीयन
मंगलवार को हुई प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश सरकार ने ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का ऐलान किया है। यह फैसला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भारतीय किसान संघ और किसानों के साथ चर्चा के बाद लिया गया।
Ramakant Shukla
Created AT: 17 जून 2025
305
0
मंगलवार को हुई प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश सरकार ने ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का ऐलान किया है। यह फैसला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भारतीय किसान संघ और किसानों के साथ चर्चा के बाद लिया गया।
मूंग और उड़द के लिए तय हुआ एमएसपी
मूंग (ग्रीष्मकालीन): ₹8,682 प्रति क्विंटल
खरीदी जिले: 36 मूंग उत्पादक जिलों में
उड़द (ग्रीष्मकालीन): ₹7,400 प्रति क्विंटल
खरीदी जिले: 13 उड़द उत्पादक जिलों में
पंजीयन और उपार्जन की समय-सीमा
पंजीयन: 19 जून से 6 जुलाई 2025 तक
उपार्जन (खरीदी): 7 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक
किसानों को समय रहते समग्र पोर्टल या नजदीकी कृषि उपज मंडियों में पंजीयन कराना होगा। केवल पंजीकृत किसान ही एमएसपी योजना का लाभ उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम