


नवरात्रि के पावन पर्व पर मां शारदा की नगरी मैहर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। मां शारदा मंदिर पर इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। समिति से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में एक लाख 7 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां शारदा के दर्शन किए हैं। मां शारदा धाम में नवरात्रि पर्व पर विशेष मेले का आयोजन किया गया है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचकर मां शारदा की आराधना कर रहे हैं। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहती हैं और चारों ओर माता के जयकारे गूंजते हैं।
मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन के सहयोग से भीड़ प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को दर्शन में परेशानी न हो। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का दौर निरंतर जारी है।