


नीम करोली बाबा की मान्यता अब काफी बढ़ चुकी है। भक्त बाबा के आश्रम कैंची धाम अपने दुख लेकर जाते हैं और वहां से बाबा का आशीर्वाद लेकर आते हैं। इसके साथ ही कुछ और वस्तुएं भी वहां से लाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इनको कैंची धाम से अपने साथ लाने से आपके घर में गुडलक आता है और कैंची धाम की पवित्र ऊर्जा आपके घर में प्रवेश करती है। बाबा के आशीर्वाद से धीरे-धीरे आपके रुके कार्य बनने लग जाते हैं। आपके जीवन से जुड़ी सभी दुख तकलीफें धीरे-धीरे कम होने लगती हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी वे चीजें हैं जिनको नीम करोली बाबा के आश्रम से अपने घर लेकर आना चाहिए।
कैंची धाम का प्रसाद
कैंची धाम में नीम करोली बाबा का प्रसाद बहुत खास माना जाता है। भक्त मानते हैं कि यह प्रसाद आशीर्वाद है। इसे खाने से बाबा की कृपा मिलती है। लोगों का मानना है कि प्रसाद से इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन में अच्छे बदलाव आते हैं। जब आप वहां से आएं तो कैंची धाम का प्रसाद जरूर अपने साथ लेकर आएं।
कैंची धाम की पवित्र मिट्टी
कैंची धाम की मिट्टी भी चमत्कारिक मानी जाती है। लोग मानते हैं कि यहां हनुमानजी का वास है। यहां की मिट्टी में चमत्कारी शक्तियां हैं। इसलिए भक्त इसे घर ले जाते हैं। उनकामानना है कि यह मिट्टी घर में सुख, समृद्धि और शांति लाती है। इसको घर लाने से आपके घर से हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आपके घर की सुख समृद्धि कई गुना बढ़ जाती है।
कैंची धाम से कंबल लाएं
कैंची धाम में बाबा को कंबल चढ़ाया जाता है और उसके बाद यह कंबल भक्तों को वापस कर दिया जाता है। मान्यता है कि बाबा का कंबल बहुत चमत्कारिक है। कहते हैं कि बाबा गर्मी हो या सर्दी हमेशा अपने शरीर पर एक कंबल ओढ़े रहते थे। बाबा का यह कंबल बहुत चमत्कारिक माना जाता है। मान्यता है कि इस कंबल में बाबा की शक्तियां छिपी हुई हैं। इसलिए इस कंबल को बाबा को अर्पित करने बाद अपने घर जरूर लेकर आएं।
बाबा की तस्वीर
नीम करोली बाबा की तस्वीर को घर में रखना शुभ माना जाता है। लोग मानते हैं कि इससे उनका आशीर्वाद मिलता है। यह भी कहा जाता है कि बाबा की तस्वीर घर में पॉजिटिव एनर्जी लाती है और नेगेटिव एनर्जी को दूर करती है। घर में बाबा की तस्वीर लगाने से शांति और समृद्धि आती है। अगली बार आप जब भी कैंची धाम जाएं तो अपने साथ कैंची धाम से बाबा नीम करोली की तस्वीर जरूर साथ लाएं।